नशे पर करेंगे चोट, शराब के ठेके को हटाना होगा प्राथमिकताः अनिल रावत
मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। राजनीतिक दलों के हो हल्ले के बीच विभिन्न वार्डों के सभासद पद के प्रत्याशी शैक्षिक योग्यता, व्यवहार और समाज के प्रति अपनी सकारात्मक सोच से ध्यान आकृष्ठ कर रहे हैं।
हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com ऐसे प्रत्याशियों का अपने पाठकों से परिचय कराएगा। इस क्रम में आज वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल रावत से बातचीत।
मुनिकीरेती। लॉ ग्रेजुएटस, लीगल एडवाइजर अनिल रावत नगर पालिका मुनिकीरेती के वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस के सभासद पद के प्रत्याशी है। अपनी साफगोई के लिए कांग्रेस संगठन में पहचान रखने वाले रावत समाज की बेहतरी पर जोर देते हैं।
हाल के सालों में मुनिकीरेती में दिख रही तमाम समस्याओं के निराकरण को उन्होंने प्राथमिकता बताया। कहा कि नशा युवाओं को बरबाद कर रहा है। इस पर चोट की जाएगी। क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके को हटवाने के प्रयास किए जाएंगे।
श्वान पालने वालों के लिए लाइसेंस व्यवस्था की जाएगी। निराश्रित गोवंश को शहर से हटाने, जलकर को सही कराने, निर्माण कार्याें को लेकर प्राधिकरण के स्तर से होने वाले भेदभाव का विरोध किया जाएगा।