इंद्रमणि बडोनी और गौरा देवी चौक पर लगे सीसी कैमरें हों ठीकः एडवोकेट राकेश सिंह

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश द्वारा इंद्रमणि बडोनी और गौरा देवी चौक पर लगाए गए सीसी कैमरों को सही कराया जाए। कैमरों के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
ये कहना है कांग्रेस महानगर इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह का। एडवोकेट सिंह पुलिस द्वारा बुलाई गई शांति बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य चौराहा इंद्रमणि बडोनी चौक, गौरा देवी चौक और अन्य जगह पर जो निगम द्वारा पूर्व में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे वह आज खराब पड़े हैं।
सुरक्षा के मददेनजर सीसी कैमरों को तत्काल ठीक कराया जाना चाहिए। कहा कि सीसी कैमरों में छेड़छाड़ कर इन्हें खराबकरने वालों पर पुलिस मुकदमे दर्ज करें और साथ ही जो पूरे बायपास रोड़, नटराज चौक, गौरव देवी चौक, तहसील रोड़ , प्रगति विहार रोड और चंद्रेश्वर नगर आदि मुख्य सड़कों पर जो अवैध पार्किंग की वजह से जो जाम लगा रहता है वहां पर भी पुलिस यातायात के नियमों के तहत सख्त कार्रवाई करें ताकि जनता को जाम से निजात मिल सके और किसी को जान माल का नुकसान न उठाना पड़े’।