गैरसैंण में छात्र संगठन अभाविप की नगर और कॉलेज इकाई का गठन
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गैरसैंण नगर और पीजी कॉलेज गैरसैंण इकाई का गठन किया गया। इस मौके पर संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।
परिषद के कर्णप्रयाग जिला इकाई के विस्तारक आशुतोष गुसाईं और जिला संयोजक प्रकाश खत्री की देखरेख में अभाविप संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को नगर और कॉलेज इकाई में दायित्व सौंपे गए।
इसमें आशीष को नगर मंत्री करिश्मा सयान को नगर सहमंत्री, प्रशांत को नगर मीडिया प्रभारी, प्रियंका को नगर छात्रा प्रमुख, प्रीति को नगर मीडिया सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।
दर्शन को कॉलेज इकाई का मंत्री, रोशनी को कॉलेज छात्रा प्रमुख, ममता को कॉलेज एसएफएस प्रमुख, संजना को कॉलेज एसएफएफ सह प्रमुख, हिमानी को संकाय प्रमुख, मनीषा को एसएफडी प्रमुख, संतोषी को एसएफडी सहप्रमुख, बद्रीप्रकाश को कॉलेज सह छात्र प्रमुख का दायित्व सौंपा गया।