360 डिग्री पर घूम गया ऋषिकेश मेयर का चुनाव
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम में मेयर का चुनाव 360 डिग्री का कोण बनाते दिख रहा है। आमने सामने समझा जा रहा मुकाबला नामांकन के अंतिम दिन से कुछ और महसूस होने लगा है।
दरअसल, दिनेश चंद्र मास्टर जी ने 30 दिसंबर को मेयर पद के लिए निर्दलीय नामांकन किया। नामांकन से पहले उन्होंने अपनी बात मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा दी। उनकी अपील लोगों में क्लिक कर गई। नामांकन पत्र दाखिल करते-करते मेयर का चुनाव की हवा कुछ की कुछ हो गई।
माना जा रहा था कि चुनाव में आमने-सामने का ही मुकाबला होगा। साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को ऋषिकेश नगर निगम में मेयर का चुनाव 360 डिग्री का कोण बनाते दिखने लगा। जिन मुददों पर राजनीतिक दल मुंह खोलने से कतराते हैं उन्हें दिनेश चंद मास्टर जी ने केंद्र में रख दिया।
देखते ही देखते राजनीतिक निष्ठाएं मास्टर जी के ठेठ मुददों के सामने कांपने लगी। कुछ लोग दबी जुबान ही सही स्वयं की राजनीतिक फ्रीक्वेंसी को मैच कराने का प्रयास भी करने लगे हैं। यानि राजीनीति रोणी-धोणी भी मास्टर जी के साथ होने लगी है।
ब्हरहाल, गैरराजनीतिक लोगों ने मेयर पद पर दिनेश चंद मास्टर जी का झंडा थाम लिया। सबके रंगों वाले इस झंडे में ठेठपन देखा जा सकता है। बगैर लाग लपेट के सबकुछ बयां करने वाले अंदाज को लोगों का साथ भी मिल रहा है।
इस ठेठपन में चुनाव प्रचार के 20 दिनों को हैंडिल करने का भी जज्बा दिख रहा है। राजनीतिक दल ये मानकर चल रहे हैं आज के बाजारी चुनाव में निर्दलीय का 20 दिन तक टिकना मुश्किल है। मगर, यहां ठेठ मुददों ने दिलों में घर कर दिया है।
इस बहाने कई और बातें भी सामने आ रही हैं। छल प्रपंच झेल चुके लोग अब ठेठपन पर लौटते दिख रहे हैं। कहा जा सकता है कि ऋषिकेश नगर निगम में मेयर का चुनाव अब आमने-सामने का नहीं रह गया है। ुनाव 360 डिग्री का कोण बनाते दिख रहा है। इस 360 में किसके हिस्से की डिग्री कम होगी ये वक्त बताएगा।