तीन कोतवाल समेत सात थानाध्यक्षों के तबादले
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। पौड़ी जिले में पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले हुए हैं। इसमें तीन कोतवाल और चार थानाध्यक्ष शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने श्रीनेगर कोतवाल रवि कुमार सैनी को इसी पद पर लक्ष्मणझूला। लक्ष्मणझूला के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार गुसाईं को इसी पद पर श्रीनगर, प्रभारी यातायात श्रीनगर रघुवीर सिंह कोतवाल लैंसडाउन बनाया गया है।
थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाड़ी इसी पद पर सतपुली, एसओ सतपुली लाखन सिंह को इसी पद पर धुमाकोट, एसओ देवप्रयाग सुनील पंवार को इसी पद पर थलीसैंण और कोटद्वार कोतवाली के एसएसआई जगमोहन सिंह रमोला को थानाध्यक्ष देवप्रयाग के पद पर भेजा गया है।
थानाध्यक्ष सतेंद्र भंडारी को साइबर सेल कोटद्वार, जयपाल सिंह को साइबर सेल से एसएसआई कोटद्वार कोतवाली, महिला थाना प्रभारी श्रीनगर प्रमिला बिष्ट को महिला हेल्प लाइन पुलिस कार्यालय भेजा गया है। बाजार चौकी, पौड़ी की प्रभारी संध्या नेगी अब श्रीनगर महिला थाने की प्रभारी हांेगी।