गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पोखरी में रूट्स टू रूट्स ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
पोखरी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पोखरी क्वीली कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने हिंदुस्तानी क्लासिकल वोकल विषय आयोजित में रूट्स टू रूट्स ऑनलाइन प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
कॉलेज की प्रिंसिपल डा. शशिबाला वर्मा के निर्देशन में कॉलेज की रूट्स टू रूट्स समिति द्वारा उत्तराखंड शासन एवं रूट्स टू रूट्स समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को भारतीय कला एवं संस्कृति का ज्ञान कराने हेतु आयोजित ररूट्स टू रूट्स ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र/छात्राओं ने हिंदुस्तानी क्लासिकल वोकल विषय पर आयोजित ऑनलाइन कक्षा में प्रतिभाग करवाया गया।
ऑनलाइन कक्षा में भारत के प्रसिद्ध प्रशिक्षक विवेक भोला द्वारा शास्त्रीय संगीत गायन विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समिति की संयोजक डॉव सुमिता पंवार द्वारा द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को रूट्स टू रूट्स समिति एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश के प्रख्यात प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न व्यवसायिक विषयों जैसे शास्त्रीय संगीत गायन, वादन, भरतनाट्यम, कथक, ढोलक, सितार, हारमोनियम, तबला, कीबोर्ड, योगा, मेडिटेशन, बांसुरी वादन आदि अनेक विषयों पर ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को भविष्य में एक सुनिश्चित एवं सफल व्यावसायिक दिशा की ओर बढ़ने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में उनकी मदद करेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम रूट्स टू रूट्स समिति द्वारा प्रत्येक माह आयोजित करवाया जाता है, जिसके अंतर्गत दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जाती है। प्रथम पाली प्रातः 9 से 10 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 12 से 1रू00 तक आयोजित की जाती है। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापक श्रीमती सरिता सैनी, डॉ. विवेकानंद भट्ट आदि मौजूद थे।