गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

अगस्त्यमुनि। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में 10 लाभार्थियों को पौष्टिक आहार सामग्री बांटी गई।

बुधवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का सीएमओ और प्रभारी प्रिंसिपल ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. पुष्पा नेगी ने अपने संदेश में कहा कि किसी भी बीमारी को हल्के में कभी भी नहीं लेना चाहिए क्योंकि सावधानी से ही बचाव है।

मुख्य अतिथि डॉ विमल सिंह गुसांई ने टी0बी0 उन्मूलन के विषय में बताते हुए कहा कि यदि रोगी 6 माह तक समय पर दवाई लेता रहे तो टी0बी0 से मुक्ति मिलना असम्भव नही है आगे उन्होंने कहा कि यह ला इलाज रोग नहीं है। उन्होंने कहा कि भ्रम जो आपके अंदर है जिसे बाहर निकालने की जरूरत है।

इस अवसर पर नशा उन्मूलन समिति के नोडल अधिकारी डॉ दलीप सिंह बिष्ट ने कहा कि हर रोग की दवा आज उपलब्ध हैं परन्तु हर रोगी को अंदर से मजबूत होने की आवश्यकता है तम्बाकू, गुटका, सिगरेट सहित विभिन्न मादक पदार्थाे से आपको अवश्य बचना होगा, क्योंकि टी.बी. रोग में इनका सेवन जानलेवा हो सकता है। इसलिए स्वयं भी औरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ विष्णु कुमार शर्मा ने किया इस अवसर पर डॉ जितेंद्र सिंह, मुकेश वगबाड़ी जिला कार्यक्रम समन्वयक, नरेश राणा एस.टी.एस उपस्थित रहे । 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *