पीएम श्री जीजीआईसी ज्वालापुर में टीएलएम मेला
स्कूल स्तर पर तैयार शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। पीएम श्री जीजीआईसी, ज्वालापुर में आयोजित टीएलएम में स्कूल स्तर पर तैयार शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया।
कक्षा में अधिगम को सरल और रूचिपूर्ण बनने के उद्देश्य से पीएम श्री जीजीआईसी, ज्वालापुर टीएलएम मेला आयोजित किया गया। टीएलएम मेले का शुभारंभ बीईओ बहादराबाद भानु प्रताप सिंह और स्कूल की प्रिंसिपल पूनम राणा ने किया।
इस मौके पर बीईओ ने स्कूल के स्तर पर हुए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शिक्षिकाओं को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मेले में शिक्षिकाओं ने अपने विषय सम्बन्धी स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया तथा बच्चों को शिक्षा संबंधित नवचारी तकनीकियां बताई।
गणित में सूत्रों आकृतियां आरोही और अवरोही क्रम ,वर्गमूल दशमलव जैसे उपयोगी सूत्रों पर अनेक प्रकार के टीएलएम का प्रदर्शन किया गया अंग्रेजी विषय में भी विलोम ,पर्यायवाची,आर्टिकल्स, संज्ञा जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक पर भी अनेक प्रकार के शिक्षण सहायक सामग्री तैयार की गई। हेल्थ एंड हाइजीन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी टीएलएम की सहायता से जानकारी दी गईं।
रोबोटिक पर आधारित टीएलएम आज के मेले का महत्वपूर्ण केंद्र रहा जिस पर शिक्षिकाओं ने छात्राओं की मदद से अनेक प्रकार की प्रोजेक्ट बनाएं।