श्री केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के द्वार पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उनका ये चौथा दौरा है और इस बार मोदी यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
सात चरणों के चुनाव का प्रचार समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शानिवार सुबह श्री केदारनाथ धाम पहुंच गए। यहां उन्होंने मंदिर में पूर्जा अर्चना करने के बाद यहां हो रहे पुर्ननिर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री मोदी रात्रि विश्राम केदारनाथ में ही करेंगे। माना जा रहा है कि मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित गुफा में वो ध्यान लगाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
रविवार को सुबह प्रधानमंत्री आदिधाम श्री बदरीनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे। बदरीनाथ से वापस जौलीग्रांट और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के चलते सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं।