देहरादून। इन दिनों उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में जुटी हुई हैं। योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में होंगे। पूरी सरकार के तैयारियों में जुटने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मुख 21 जून के कार्यक्रम सही से हो, इसके लिए पूरी सरकार इन दिनों योग करने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पूरी कैबिनेट रिहर्सल कर चुकी है। 19 तक मुख्य सचिव, डीजीपी समेत तमाम आलाधिकारी भी योग करेंगे।
गरज ये है कि प्रधामंत्री को यहां फील गुड हो। बहरहाल, पूरी सरकार के 21 जून की तैयारियों में जुटने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि योग दिवस के चक्कर में लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं।
सरकार राज्य के कामों पर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे आम लोग प्रभावित हो रहे हैं।