प्रधानमंत्री मोदी की मंडी में 24 सितंबर को युवा विजय संकल्प रैली, तैयारियां जोरों पर

ठियोग। प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी की 24 सितंबर को मंडी में प्रस्तावित युवा विजय संकल्प यात्रा की तैयारियां जोरों पर है। रैली को लेकर हिमाचल प्रदेश के युवाओं में खासा उत्साह है।
विराट युवा विजय संकल्प रैली को लेकर बुधवार को ठियोग विधानसभा मे मंडल व युवा मोर्चा पधाधिकारियो की बैठक हुई। ठियोग विधानसभा से हज़ारों युवा रैली में प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। तैयारी बैठक में शिमला लोकसभा सह प्रभारी/ मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशुभाई धर्मा जिलाध्यक्ष अजय श्याम, एपीएमसी चैयरमैन नरेश शर्मा, विधानसभा प्रभारी राजेंद्र जुयाल,चुनाव सह प्रभारी नलिन भटट और मंडल के सभी पधाधिकारि उपस्थित थे।
रैली को लेकर युवाओं मे बहुत उत्साह का वातावरण है। उलेखनीय है कि इस युवा संकल्प रैली में सिर्फ 40 से नीचे के युवा प्रतिभाग करेंगे।