गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में छात्रों को रक्त दान के लिए जागरूक किया

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में एनएसएस इकाई के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को रक्त दान के लिए जागरूक किया।
बुधवार को कॉलेज के पुरीखेत परिसर में एनएसएस द्वारा रक्त दान हेतु जागरूकता शिविर चलाया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रा.े सविता गैरोला ने अपने संदेश में कहा कि रक्त दान जीवन दान के समान है।
इस कार्य द्वारा हम पहाड़ों के सीमित संसाधनों में रह रहे बीमार व्यक्ति, अस्पतालों में गर्भवती महिला आदि की सहायता कर सकते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ वीर राघव खंडूरी ने नये छात्रों को एन एस एस के माध्यम से स्वयं सेवी छात्रों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
एन एस एस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋचा बधानी ने छात्रों को रक्तदान का महत्व बताते हुए छात्रों को रक्त दान के लिए प्रेरित किया।
एन एस एस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिक्षा ने युवाओं को सभी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्र यशवर्धन ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की एन एस एस छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व निर्माण में सहयोग देता है।