गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में जंतु विज्ञान विभाग में शैक्षणिक कार्यक्रमों की धूम

प्लास्टिक बैन व जलवायु परिवर्तन पर छात्र/छात्राओं ने रखे विचार
तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के जंतु विज्ञान विभागीय स्टूडेंट काउंसिल मीट में शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने प्लास्टिक बैन व जलवायु परिवर्तन पर विचार रखे और सुझाव प्रस्तुत किए।
शनिवार को जूलोजी डिपार्टमेंट में कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला विभागाध्यक्ष प्रो. थपलियाल, प्रो. बसंतिका कश्यप, डा. आकाश मिश्र दीप प्रज्वलित कर किया गया।
छात्रा स्वाति नौटियाल ने प्रख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी रचित गीत तेरा मंदिर मा दयू बल्युं च, मेरा भी मन उजालू दे, देव स्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के क्रम में भाषण प्रतियोगिता में एमएससी तृतीय सैमेस्टर कुमारी पवित्रा खनका, अमन रजवार और दिगंबर ने हिमालई ग्लेशियरों पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
पवित्रा ने बताया कि किस प्रकार जलवायु परिवर्तन का प्रभाव हिमालय ग्लेशियरों पर पड़ रहा है। बीएससी तृतीय वर्ष के अभ्युदय पैन्यूली ने बताया कि अगर हम अपने पर्यावरण को बचाना चाहते हैं तो हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। इसी क्रम में देशराज पवार द्वारा वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन की स्थिति बताई गई।
स्वाति नौटियाल ने बताया कि किस प्रकार की जलवायु परिवर्तन तो सृष्टि की रचना के साथ ही समय-समय पर होते रहेंगे, लेकिन आज इसने भयावह रुप ले लिया है और हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए इस को बचाने की कोशिशें तेज करनी चाहिए और उन्होंने जलवायु परिवर्तन संबंधी वैज्ञानिक तथ्यों पर भी प्रकाश डाला।
बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा आरती ने राग भोपाली में गाना गाकर अपनी बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी जिसे सभी छात्र छात्राओं ने बहुत सराहा।
विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर मधु थपलियाल ने विभाग के छात्र/छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। कहा कि बहुत कम समय में छात्र/छात्राओं ने स्तरीय तैयारी की और बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि आज जददोजहज जीवन को लेकर है। छात्र/छात्राओं की शैक्षणिक प्रस्तुतियों में भी इसकी झलक दिखी। निबंध प्रतियोगिता, से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कि लगभग 40 प्रतियोगियों ने भाग लिया। अमन रजवार और दिगम्बर ने क्लाईमेट चौंज का ग्लेशियरों पर प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
निबंध प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ गंगा मिशन प्रतियोगिता प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता क्लाइमेट चेंज एंड हिमालयन ग्लेशियरस रहा। इसका उद्देश्य यही था कि छात्र-छात्राओं को उस विषय को लेकर संवेदनशील बनाना जिसके लिए आज वैश्विक स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ की या जी20 की बैठक की हो, चाहे देश प्रदेश और छोटी छोटी इकाइयां सभी इस पर विचार विमर्श और कार्य कर रही है।
विभागाध्यक्ष प्रो. थपलियाल ने विभागीय परिषद छात्रों के जीवन में महत्व बताते हुए बताया कि छात्रों के जीवन और चरित्र को तराशना शिक्षक का पहला कर्म और धर्म होना चाहिए। आज समाज में बड़ी तेजी से कई प्रकार के बदलाव हो रहे हैं जिसके साथ शिक्षक की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
प्रो. थपलियाल ने बताया कि प्रतियोगि पर्यावरण से छात्रों में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को खड़ा करने का आत्मविश्वास पैदा होता है। परिषद में की गई सभी प्रतियोगिताएं उसी स्तर की हैं जो कि उत्तराखंड में आयोजित जी-20 के विषय हैं।
प्लास्टिक की परेशानी से जूझता उत्तरकाशी विषय पर छात्रों द्वारा बहुत ही सुंदर पोस्टरों के द्वारा प्रस्तुति दी गई और एक संदेश दिया गया कि किस तरीके से गंगा मां अपने ही घर में मैली हो रही है। छात्र-छात्रों से अभिभूतपूर्ण इस कार्यक्रम में चौनल 24 तथा अन्य चौनलों ने भी कवरेज ली व प्रो. वसन्तिका कश्चयप व डा. आकाश मिश्रा को भी बधाई दी।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मधु थपलियाल के द्वारा किए गए इस प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्रो. थपलियाल एवं प्रो. वसन्तिका व आकाश मिश्रा को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को भी इसी तरीके का आचरण करना चाहिए जो कि हमने अपने प्रतियोगिताओं में विभिन्न माध्यमों से समाज के सामने रखने की कोशिश की है।
विभागीय परिषद कार्यक्रम का संचालन बीएससी तृतीय वर्ष के कुमारी स्वाति नौटियाल के द्वारा किया गया तथा समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो. मधु थपलियाल के द्वारा किया गया इसके अतिरिक्त अभ्युदय, अमनदीप, गौरव, नंदिनी, स्वाति, अमीषा,गीता,पवित्रा,सुशील, विकास समेत सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया व प्रयोगशाला सहायक राजवीर, राकेश नौटियाल कार्यालय कर्मचारी श्रीमति पुलमा एवं बलवंत बिष्ट उपस्थित रहे।
कु. गीता अध्यक्ष, अमीशा उपाध्यक्ष, सचिव रोहित रजवार बीएससी तृतीय वर्ष, सुहानी, सांस्कृतिक सचिव बीएससी द्वितीय वर्ष, प्रगति जोशी कोषाध्यक्ष बीएससी प्रथम वर्ष इसके अतिरिक्त छात्र प्रतिनिधि बने कुमारी पवित्रा तृतीय सेमेस्टर, सचिन प्रकाश एम एससी प्रथम सेमेस्टर, पार्वती बीएससी तृतीय वर्ष, शिवम भट्ट बीएससी द्वितीय वर्ष, एवं निखिल कुमार, बीएससी प्रथम।