प्रिंसिपल प्रो. वदना शर्मा ने विधायक का उमेश शर्मा का आभार व्यक्त किया

प्रिंसिपल प्रो. वदना शर्मा ने विधायक का उमेश शर्मा का आभार व्यक्त किया
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रायपुर की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा ने कॉलेज में पीजी स्तर पर साइंस शुरू करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ का आभार प्रकट किया।

शुक्रवार को प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ से शिष्टाचार भेंट की । इस अवसर पर प्रोफेसर शर्मा ने माननीय विधायक जी को महाविद्यालय में विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर प्रारंभ कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा महाविद्यालय की वर्तमान समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया।

प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में अभी भी शिक्षण कक्ष का अभाव है तथा स्नातकोत्तर प्रारंभ होने के साथ ही यह समस्या और भी जटिल हो गई है । समस्या के तात्कालिक निस्तारण हेतु उन्होंने विधायक जी सेब चार लेक्चर रूम हेतु मांग की।

विधायक उमेश शर्मा काऊ जी ने कहा कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता के छात्र-छात्राओं की पठन-पाठन की व्यवस्था सदैव उनकी प्राथमिकता रही है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही युवाओं का भविष्य उज्जवल किया जा सकता है अतः ग्रामीण अंचल के आखिरी व्यक्ति तक उच्च शिक्षा को पहुंचाना तथा उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना यह हमारी प्राथमिकता है, ऐसे में महाविद्यालय के समक्ष आने वाली समस्त समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों की सेवा तथा उनके रहन-सहन की व्यवस्था करना एक महत्वपूर्ण दायित्व है जिसके लिए सतत कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर यतीश वशिष्ठ तथा डॉ दयाधर दीक्षित उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *