कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का इस्तीफा

देहरादून। विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पहाई हाईकमान को इस्तीफा भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि 10 मार्च को चुनाव परिणाम आते ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हाईकमान से इस्तीफे की पेशकश की थी। मगर, तब हाईकमान ने इस पर कुछ रिस्पांस नहीं दिया।
इस बीच, सोमवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद हार वाले वाले अन्य राज्य के पदाधिकारियों की इस्तीफे की सूचना मिलते ही गोदियाल ने भी अपना इस्तीफा प्रस्तुत किर दिया।
इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि वो हार की नैतिक जिम्मेदारी पहले ही ले चुके हैं। कहा कि कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।