पौड़ी जिले में 13 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में लगे ताले
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। जिले के विभिन्न ब्लॉकों में स्थित 13 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। इसकी वजह उक्त स्कूलों में पढ़ने के लिए कोई छात्र नहीं रह गया था। राज्य के अधिकांश पर्वतीय जिलों से इस प्रकार की सूचनाएं मिल रही हैं।
सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या का लगातार कम होना चिंता की बात है। राज्य के अधिकांश पर्वतीय जिलों से इस प्रकार की सूचनाएं मिल रही हैं। शून्य छात्र संख्या वाले स्कूलों की संख्या भी साल दर साल बढ़ रही है। ऐसे कई स्कूलों को बंद भी कर दिया गया है।
हाल ही में पौड़ी जिले में शून्य छात्र संख्या की वजह से 13 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इन स्कूलों में तैनात करीब 18 शिक्षकों को ब्लॉक के ही अन्य स्कूलों को समायोजित कर दिया गया है। इसी प्रकार की सूचनाएं अन्य जिलों से भी मिल रही हैं।
अब विभाग कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को क्लस्टर स्कूलों में बदलने की कवायद कर रहा है। केंद्र की पीएमश्री योजना से भी उम्मीद है कि स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ेगी।