उत्तराखंड विकास मंच के होली मिलन समारोह में कवियों ने चलाई रचनाओं की पिचकारी

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। उत्तराखंड विकास मंच के होली मिलन समारोह में कवियों ने मौजूदा व्यवस्था पर जमकर तंज कसे। रचनाओं की पिचकारी से हर किसी को सराबोर कर दिया।
गुरूवार को उत्तराखण्ड विकास मंच, ढालवाला मुनि की रेती के बैनर तले स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी की पुण्य तिथि पर 15 वे होली मिलन समारोह पर लोकगायक एवं हास्यकवि सम्मेलन का आयोजन किया।
नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी। नगर पालिका को मिल रहे जन सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। इस मौके पर उन्होंने प्रख्यात लोक गायक विनोद बिजल्वाण के होली गीत के पोस्टर का विमोचन किया।
इसके बाद प्रख्यात हास्य कलाकार किशन बगोट ने मंच संभाला। उन्होंने होली के रंग से लेकर समाज के मौजूदा ताने बाने को बड़े चुटीले अंदाज में प्रस्तुत किया। रामकृष्ण पोखरियाल ने घाम तपो पर शानदार कविता प्रस्तुत की।
आवाज साहित्य संस्था के कवि सतेन्द्र सिंह चौहान ने बसवली बांद, अशोक क्रेजी ने प्रेम पुजारी ये दुनिया बड़ी अजीब है,अजीब यँहा के लोग।मेरे लिये प्रेम इलाज है,पर दुनिया कहती रोग। महेश चितकरिया ने होली के हुड़दंग में आओ मचाओ शोर सुन्दर कार्यक्रम पेश किए।
इससे पूर्व मंच के पदाधिकारियों ने मीडिया समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को मंच की ओर से सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष वीर चन्द्र रमोला,मुकेश पाठक ,कर्ण सिंह बर्त्वाल, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, महिपाल सिंह नेगी दिनेश चंद्र मास्टर जी, सभासद स्वाति पोखरियाल,, विनोद बिजल्वाण, रमाबल्लभ भट्ट, रमेश उनियाल, अंजली रावत, अजय बन्दोलिया, धनीराम बिंजोला, शशि कण्डारी, गुरू प्रसाद बिजल्वाण, रामस्वरूप नौटियाल, प्रकाश बिजल्वाण, आशाराम व्यास, मुरली धर गवाड़ी, एस एस राणा, विनोद बिजल्वाण ,मनीष डिमरी, भारत भूषण कुकरेती, संजय बडोला सहित अनेक जन शामिल रहे।मंच का संचालन डॉ. सुनील थपलियाल ने किया।