टिहरी जलाशय में पैराग्लाइडिंग एक्रो एवं एसआईवी प्रतियोगिता का हुआ समापन

टिहरी जलाशय में पैराग्लाइडिंग एक्रो एवं एसआईवी प्रतियोगिता का हुआ समापन
Spread the love

प्रथम दो स्थानों पर रहे फ्रांस के प्रतिभागी

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। टिहरी जलाशय में आयोजित चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्रो एवं एसआईवी प्रतियोगिता संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में प्रथम दो दो स्थानों पर फ्रांस के प्रतिभागी रहे।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 19 दिसंबर गुरुवार को कोटी कालोनी टिहरी गढ़वाल में चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्रो एवं एसआईवी प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई।

पैराग्लाइडिंग एक्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थियो डेबलिक (फ्रांस) को 05 लाख का चौक, द्वितीय हूगो लामी (फ्रांस) को 03 लाख तथा तृतीय पबालो (स्विटजरलैंड) को 02 लाख का चौक पुरस्कार के रूप में दिया गया। वहीं एसआईवी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओम तानाजी टाकवे को 02 लाख का चौक, द्वितीय योगराज ठाकुर को डेढ लाख तथा तृतीय कपिल नौटियाल को 01 लाख का चौक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

समापन कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिलाधिकारी ने मा. मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री, पर्यटन विभाग, पायलट्स, ब्लॉगर, फोटोग्राफी टीम, मीडिया सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि टिहरी झील में लगातार दूसरी बार पैराग्लाइडिंग एक्रो एवं एसआईवी प्रतियोगिता का बहुत ही कम समय और विपरित परिस्थितियों में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

कहा कि टिहरी झील में विभिन्न राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ाओं एवं साहसिक प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही वाटर स्पोट्स की गतिविधियों को बढ़ाने हेतु कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टिहरी झील में दो बोटिंग प्वाइंट्स के लिए स्वीकृति दी गई है तथा कू्रज बोट के साथ ही प्लाई बोट, योक बोट्स भी शीघ्र ही शुरू होगा। इसके साथ ही एडीबी के द्वारा रिंग रोड़ का कार्य भी काफी तेजी का किया जा रहा है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी।

निदेशक, पैराग्लाइडिंग मंत्रा तानाजी टाकवे ने बताया कि कोटी कॉलोनी टॉप इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग साइट है। इसकी हाइट और पानी इसकी विशेष पहचान है और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले पायलटों के माध्यम से भी अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर इसको नई पहचान मिलेगी।

प्रतियोगिता में देश-विदेश से पैराग्लाइडिंग पायलटो ने हवा में करतब बाजिया कर पर्यटकों को रोमांचित किया। उन्होंने बताया कि यहां की भौगोलिक स्थिति, पहाड़, एरिया, पानी, हवा पैराग्लाइडिंग के लिए अनुकूल है।

इस अवसर पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद से विशेष कार्य अधिकारी मनोज जोशी, एसीईओ अश्विन पुंडीर, डीटीडीओ चमोली विजेंद्र पांडे, कलस्टर ऑफ हेड टाइम्स ऑफ इंडिया आनन्द पुंडीर, डीटीडीओ पौड़ी के.एस. नेगी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *