राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आसन्न चुनाव में प्रवक्ता कल्याण समिति अध्यक्ष और महामंत्री समेत अन्य पदों पर प्रत्याशी उतारेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य गठन के बाद आयोग से चुने गए प्रवक्ताओं का संगठन प्रवक्ता कल्याण समिति राजकीय शिक्षक संघ की मौजूदा कार्यकारिणी के काम के तौर तरीकों से नाराज है। समिति का आरोप रहा है कि संघ की अनदेखी की वजह से ही उन्हें वरिष्ठता समेत अन्य मामलों में न्याय के लिए कोर्ट जाना पड़ा।
उक्त समस्याओं के निराकरण में न तो संघ ने रूचि दिखाई और न ही विभागीय अधिकारियों ने कोई तवज्जो दी। बहरहाल, अब समिति ने आसन्न प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य पदों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। ताकि प्रदेश के राजकीय शिक्षकों को जागरूक नेतृत्व मिल सकें।
समिति के अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा ने कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक शिक्षक समिति से संपर्क कर सकता है। समिति की बैठक में विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। प्रवक्ता कल्याण समिति के इस ऐलान के बाद शिक्षक राजनीति का गरमाना तय माना जा रहा है।