परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती को ’महात्मा गांधी लाइफ टाइम पीस एंड सर्विस पुरस्कार’ से नवाजा गया।
नई दिल्ली में आयोजित हरिजन सेवक संघ के कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ने स्वामी चिदानंद सरस्वती को ’महात्मा गांधी लाइफ टाइम पीस एंड सर्विस पुरस्कार’ से नवाजा गया। इस मौके पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने परमार्थ की गंगा आरती को याद किया और अनुभव साझा किए।
राष्ट्रपति ने भारत के विभिन्न प्रांतों से आये हरिजन सेवक संघ के सभी सदस्यों से कहा कि अपने साथ अनेकों युवाओं को भी जोड़ा जायें जिससे गांधीवादी विचारधारा भारत से सभी युवाओं में भी घर कर सकें। उन्होने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ की सराहना की।
बिहार से विशेष रूप से लाया गया बोधि वृक्ष की एक शाखा से बना पौधा राष्ट्रपति भवन के उद्यान में महामहिम राष्ट्रपति जी विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा रोपित किया गया।
इस अवसर पर हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष श्री शंकर कुमार सान्याल जी, उपाध्यक्ष श्री नरेश यादव जी एवं जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी उपस्थित थे।