त्योहार जैसा महसूस करें परीक्षा कोः अनिता ममगाईं

पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। परीक्षा में त्योहार जैसा उत्साह दिखाएं। इसको लेकर किसी प्रकार का भारीपन मन में न लाएं। वर्ष भर की पढ़ाई पर फोकस रखें।
ये कहना है ऋषिकेश नगर निगम की महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं का। महापौर शुक्रवार को पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कालेज में आयोजित परीक्षा पे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। मुख्य अतिथि ने छात्र/छात्राओं और शिक्षकां के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट देखा।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गये परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम ने देश के छात्र छात्राओं में परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव को कम करने का काम किया है। उन्होंने आज जो महत्वपूर्ण संदेश देश के करोड़ो बच्चों को दिया है उससे निश्चित ही छात्र छात्राओं का आत्मबल बढ़ेगा जोकि आगामी परीक्षा के दौरान उनके काम आयेगा।
उन्होंने कहा कि बच्चों की परीक्षाएं आने वाली हैं और उनके साथ प्रधानमंत्री का सीधा संवाद करना उनके मनोबल में वृद्धि करेगा। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री मंत्री दी जी के नेतृत्व में ये बदलते हुए भारत की तस्वीर है जहां दैश के लाखों करोड़ों छात्र छात्राएं प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करके अपना भविष्य संवार रहे हैं।
इससे पूर्व कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंची महापौर का विधालय की प्रबंध समिति की ओर पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत ओर अभिनंदन भी किया गया।इस दौरान जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट, विद्यालय प्रबंधक बृजेश शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा, कपिल गुप्ता, पवन शर्मा, पार्षद विजय बडोनी, रीना शर्मा, सत्यप्रकाश ममगाई सहित विधालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मोजूद रहे।