पैठाणी, चौंरा, बगोली और स्योली संकुल के शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण शुरू
पैठाणी। पैठाणी, चौंरा, बगांली और स्योली संकुल के शिक्षकों का मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता प्रशिक्षण ( फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी ) प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
राजकीय इंटर कालेज, चाकीसैंण में बुधवार को से शुरू हुए एफएलएन प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर स्कूल में नौनिहालों के समग्र विकास के बारे में प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस प्रशिक्षण का फोकस तीन और नौ साल की आयु वर्ग के छात्र हैं।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकां ने अपने अनुभव भी साझा किए। स्कूल यानि धरातीय परिस्थितियों को रखा। बहरहाल, प्रशिक्षण में तमाम अवयवों से शिक्षकों को अवगत कराया जा रहा है, जो नौनिहालों को मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता में सुधार हो।