ममता भंडारी बनीं तीज क्वीन

पहाड़ी भुली ग्राम संगठन की पहल पर आयोजित तीज महोत्सव
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्यामपुर में आयोजित तीज महोत्सव में ममता भंडारी को तीज क्वीन चुना गया। इस मौके पर विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
रविवार को पहाड़ी भुल्ली ग्राम संगठन खदरी ,श्यामपुर के बैनर तले तीज महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। खदरी की ग्राम प्रधान संगीत थपलियाल , क्षेत्र पंचायत के सदस्य विजय लक्ष्मी पंवार , सीता चौहान व गायत्री क्लस्टर से सक्रिय महिला शशि जेठूडी व मंजु नेगी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मोहिनी, शिवांश,राधे-राधे, गंगा, दुर्गा शक्ति, राजराजेश्वरी, नया सवेरा व वैष्णवी स्वयं सहायता समूह द्वारा कार्यक्रम को विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से शानदार बनाया गया। ममता भंडारी को तीज क्वीन चुना गया।
पहाड़ी भुली ग्राम संगठन की अध्यक्ष बीना भट्ट ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौक पर अर्चना भट्ट ,बबिता रावत ,मीना पंवार, मंजू गुसाई ,प्रियंका रावत ,ममता नेगी ,ममता भंडारी व मंजीत पटवाल आदि मौजूद थे।