पाबौ कार हादसे के बाद लापता चल रहे चारों युवकों के शव बरामद
ग्रामीणों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की
तीर्थ चेतना न्यूज
पाबौ। संतुधार -मासौं-पाबौ मोटर मार्ग पर 21 सितम्बर को हुई कार दुर्घटना में लापता चल रहे चौथे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है। इस हादसे में पांच युवकों की जान गई।
उल्लेखनीय है कि कार हादसे के दूसरे दिन नयार से एक युवक का शव बरामद हुआ था। जबकि शेष चार युवक लापता चल रहे थे। पुलिस के स्तर से नयार में लापता युवकों की खोज में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। एक एक कर सभी चार लपता युवकों की शव नयार से बरामद कर लिए गए।
शनिवार को हिमांशु शाह का शव नयार नदी में पाटीसैण से 10 किलोमीटर दूर संतुधार के समीप बरामद हुआ। इससे पहले चार युवकों ग्राम ढीकवाली के सौरभ, ग्राम चौड निवासी प्रशांत, अमन रावत पुत्र मनोज रावत ग्राम मिलई चिपलघाट के शव नयार नदी से बरामद हो चुके है।
शव को नयार नदी घाटी में खोजने में स्थानीय ग्रामीण अनिल बिष्ट ग्राम कलगड्डी, सोनू बिष्ट ग्राम पपड़तोली जसवंत ग्राम सिमखेत व कालू बहादुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इन युवकों को शासन-प्रशासन व जिलाधिकारी से पुरस्कृत करने की मांग की है।
क्षेत्रीय ग्रामीणांे ने पाबौ पुलिस चौकी प्रभारी दीपक पंवार उनकी टीम की खूब सहारना कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के बाद से चौकी प्रभारी व उनकी टीम पहाड़ में कम संसाधनों के बाबजूद भी नयार घाटी में 10 दिनों तक मृतकों के शव खोजने में मुस्तैद रही। चौकी प्रभारी ने फोन पर बताया कि क्षेत्रीय जनता की सेवा करना ही उनकी प्राथमिकता है।
पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि दुर्घटना में मृतक पांचो युवकों के शव नयार नदी से प्राप्त हो चुके है जिनकी शिनाख्त के बाद अंतिम संस्कार किया जा चुका है।