कांग्रेस के हुए ओमगोपाल रावत

देहरादून। भाजपा नेता एवं टिहरी जिले की नरेंद्रनगर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत कांग्रेस में शामिल हो गए। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें नरेंद्रनगर सीट पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
भाजपा से टिकट न मिलने पर पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने बगावत कर दी थी। तब से उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें लग रही थी। आखिरकार रावत बुधवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है।