पुरानी पेंशन बहाली को शिक्षक/कर्मचारियों ने रोपे पौधे

देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के तहत राज्य के सरकारी शिक्षक/कर्मचारियों ने व्यवस्था का ध्यान आकृष्ट करने के लिए पौधे रोपे। नन्हें पौधे के पेड़ बन जाने तक संरक्षण का इस उम्मीद के साथ संकल्प लिया कि उनकी सेवानिवृत्त जीवन को सुरक्ष का संकल्प व्यवस्था भी लेगी।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आहवान पर मंगलवार को राज्य भी में सरकारी शिक्षक/कर्मचारियों ने कार्य स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक पौधा रोपण किया। पर्वतीय जिलों में इस अभियान में उत्साह के साथ शिरकत की। पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, यूएसनगर से ओपीएस के लिए पौधा रोपण के समाचार मिले हैं।
सोशल मीडिया में पौधा रोपण के चित्र खूब साझा हो रहे हैं। पौधा रोपण के मौके पर शिक्षक/कर्मचारियों ने रोपे गए पौधों का संरक्षण पेड़ बनने तक करने का संकल्प लिया। साथ ही उम्मीद की कि सिस्टम भी उनकी पुरानी पेंशन की मांग पर गौर करेगा।
बहरहाल, पुरानी पेंशन जैसी जायज मांगों को लंबे समय से शिक्षक/कर्मचारी आंदोलन को अभिनव रूप दे रहे हैं। कुछ राज्यों में इसका असर भी देखने को मिला है। अभी तक राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है।
इन दो राज्यों ने देश के अन्य राज्यों के िक्षक/कर्मचारियों को उम्मीद की किरण दिखा दी हैं। हालांकि उत्तराखंड राज्य में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सिस्टम में कोई हलचल फिलहाल नहीं दिख रही है।