पुरानी पेंशन बहाली पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू का बड़ा बयान
तीर्थ चेतना न्यूज
शिमला। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने सरकारी शिक्षक/कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली पर बड़ा बयान दिया है।
रविवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में सीएम पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने चुनाव में दी गई 10 गारंटियों का विशेष तौर पर जिक्र किया। इसमें सरकारी शिक्षक/कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली का मामला प्रमुख रूप से शामिल था।
सीएम और डिप्टी सीएम ने कहा कि हिमाचल में जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल होगी। इस पर होमवर्क शुरू कर दिया गया है। कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अनुभव भी हमारे पास है। लिहाजा फीडबैक भी आसानी से मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। कांग्रेस राज्य में ईमानदार और जनपक्षीय सरकार देगी। युवाओं और महिलाओं की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा। बहरहाल, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कांग्रेस के वादे को जल्द से जल्द लागू करने की हिमाचल सरकार की तैयारियों को लेकर बड़े वर्ग में कांग्रेस के प्रति भरोसा बढ़ रहा है।