गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर की एनएसएस इकाई का शिविर

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर की एनएसएस इकाई का शिविर
Spread the love

स्वयं सेवियों ने लिया नशा उन्मूलन का संकल्प

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के एक दिवसीय एनएसएस शिविर में स्वयं सेवियों नशा उन्मूलन का संकल्प लिया। इसके लिए समाज को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया।

बुधवार को आयोजित कॉलेज की एनएसएस इकाई के एक दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वयं सेवियों को नशा मुक्त समाज के लिए दृढ़ संकल्प करना था। स्वयंसेवकों ने कॉलेज प्रांगण की साफ सफाई करने के पश्चात नशा मुक्ति पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की एन० एस०एस० इकाई के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

छात्र-छात्राओं के तीन ग्रुप बनाए गए ए, बी एवं सी। जिसमें ग्रुप बी विजयी रहा। क्विज प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को नशीले पदार्थों एवं इनसे होने वाली समस्याओं से अवगत कराना था। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ पंकज बहुगुणा द्वारा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई और साथ ही साथ यह भी बताया गया कि ड्रग हमारे शरीर के प्रत्येक अंग जैसे मस्तिष्क ,लीवर, किडनी एवं विटामिंस के स्तर को कैसे नुकसान पहुंचाता है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को सुझाव दिया कि यदि किसी कारणवश उनकी जिंदगी में कोई परेशानी आती है तो उसे अपने अच्छे मित्रों और अपने अभिभावकों से साझा करें। अच्छे मित्र और अभिभावक आपको किसी भी समस्या से उभारने में सही मदद करसकते हैं।

डॉ. बहुगुणा ने छात्र-छात्राओं को नसीहत दी कि यदि कोई भी व्यक्ति या दोस्त मुफ्त में आपको कोई नशीला पदार्थ सेवन करने का बार-बार आग्रह कर रहा है तो उस मित्र से सतर्क रहने की आवश्यकता है। यदि आप स्वयं को बुरी आदतों से दूर रखने में कामयाब हो जाते हैं तो आप समाज में फैली इस कुरीति को आसानी से समाप्त कर सकते हैं और अपने समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को कार्य एवं कार्यशैली को उत्कृष्ट बनाने को कहा गया। बताया कि कार्य करना और कार्य को सुंदरता से करना दोनों में अंतर होता है इसलिए प्रत्येक छात्र छात्रा को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को प्रस्तुत करने के लिए महाविद्यालय में संचालित एनएसएस की गतिविधियों एवं शिविरों में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करना चाहिए क्योंकि महाविद्यालय में छात्र छात्रा का शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास होता है।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुक्ता डंगवाल ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति अभियान में शामिल होने का आह्वान किया और कहा कि हमें हमारे कुछ स्वयंसेवी जिसमें छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे की एक टीम बनानी है जो कुशलता पूर्वक अपने कार्य को करेंगे।
छात्र-छात्राओं को डॉक्टर पायल अरोड़ा एवं डॉ आशा रोंगाली द्वारा क्विज प्रतियोगिता का संचालन कर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुक्ता डंगवाल ने सभी छात्र छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
इस मौके पर डॉ डीएस मेहरा , डॉ0 ऊषा रानी नेगी,डॉक्टर डी पी पांडे, डॉ रेनू गौतम, डॉ. मंजू भंडारी, डॉक्टर प्रतिभा बलूनी , डॉक्टर माधुरी कोहली, डॉक्टर प्रत्यूषा ठाकुर , डॉ सुनैना भट्ट ,डॉ कपिल सेमवाल, डॉ. प्रदीप पेटवाल , श्रीमती विनीता एवं प्रशासनिक अधिकारी बीएन कोटियाल जी आदि उपस्थित रहे।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *