निर्मल ज्ञान दान अकादमी का वार्षिक क्रीड़ा समारोह संपन्न
कुश सदन बना ओवरऑल चैंपियन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। खैरी कला, श्यामपुर स्थित निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) की 12 वीं अंतर-सदनीय 12वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हो गइ। कुश सदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।
क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुण कुमार सूद ने किया। अंतरराष्ट्रीय मेमोरी चौंपियन श्री प्रतीक यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने क्रीड़ा ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और चारों सदनों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुनीता शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलाने के साथ खेल प्रतिस्पर्द्धाओं का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर खेल कप्तान अमन त्यागी व गुंजन कुमारी ने खेल मशाल प्रज्वलित की और शांति व मैत्री का संदेश देते हुए ट्रैक का चक्कर लगाया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें बालिका वर्ग में सीनियर ग्रुप में कुश सदन की स्नेहा कश्यप, बालक वर्ग में अंकुश राणा और कनिष्ठ बालिका वर्ग में प्रहलाद सदन से जानवी कुमारी तथा लव सदन से दिव्यांशु नौटियाल ने सर्वश्रेष्ठ धावक का खिताब जीता। प्रहलाद सदन ने सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट के लिए ट्रॉफी हासिल की।
कार्यक्रम में योग प्रदर्शन, कराटे, जुम्बा और डम्बल पी.टी. सहित विविध खेल गतिविधियों का आयोजन हुआ। स्कूल की योग शिक्षिका रजनी श्रीकोटी व पूनम चौहान के निर्देशन में सीनियर एवं जूनियर विद्यार्थियों ने योग का शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व छात्रा वंशिका कंडवाल के निर्देशन में कराटे प्रदर्शन ने दर्शकों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और संगीत शिक्षिका दीपमाला के निर्देशन में छात्राओं ने जुम्बा नृत्य प्रस्तुत किया।
प्राथमिक कक्षाओं के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने दिनेश पैन्यूली के नेतृत्व में श्फिश रेसश् और श्डम्बल पी.टी.श् में उत्साहपूर्वक भाग लिया। 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, हुलाहूप रेस, गार्लेड रेस, और 4Û200 मीटर रिले में भी विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। रोमांचक टग ऑफ वार मुकाबले में रैफरी बने अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी श्री शेर सिंह थापा के नेतृत्व में खेल खेला गया जिसमें वरिष्ठ बालक वर्ग में लव सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में कुश सदन विजयी रहा।
मुख्य अतिथि अरुण सूद और विशेष अतिथि श्री प्रतीक यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खिलाड़ियों के साहस और अनुशासन की तारीफ करते हुए सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और संरक्षक श्रद्धेय संत बाबा जोध सिंह जी महाराज की प्रेरणा से क्रीड़ा शिक्षक दिनेश पैन्यूली एवं पूनम चौहान को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच संचालन का कार्य श्रीमती ज्योति पवांर एवं अमित राणा जी के नेतृत्व में संचालित किया गया।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और खेल विभाग के वरिष्ठ शिक्षक दिनेश पैन्युली व कनिष्ठ खेल शिक्षिका पूनम चौहान एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कला शिक्षिका श्रीमती निकिता के निर्देशन में छात्रों द्वारा बनाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें भगवान कृष्ण की आदमकद पेंटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
समारोह में ग्राम प्रधान श्री चंद्रमोहन पोखरियाल, निर्मल आश्रम शिक्षा सलाहकार श्रीमती रेणु सूरी, एनडीए प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णा स्वामी, एन ई आई मैनेजर अजय शर्मा, राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ निरजा गोयल, बाबू आत्म प्रकाश जी, पूर्व वायुसेना अधिकारी डी.पी. रतूड़ी, श्री भारत मंदिर इंटर के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, समन्वय सोहन सिंह, सरबजीत कौर, विनोद विजल्वाण, संगीत शिक्षक गुरजिंदर सिंह एवं प्रदीप सिंह, हॉकी खिलाड़ी मास्टर अंकुर गुप्ता, इंडियन रेड क्रॉस से ओम प्रकाश गुप्ता एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।