गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में वृहद स्वच्छता अभियान

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में वृहद स्वच्छता अभियान
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस के अहवान के साथ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कॉलेज को स्वच्छ करने के उद्देश्य से स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण समिति की संयोजिका डॉ. वंदना चौहान ने सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों से महाविद्यालय को ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस बनाने की तर्ज पर कार्य करने का आह्वाहन किया । महाविद्यालय के तीनों संकाय विज्ञान, कला और वाणिज्य में संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया।

अभियान में सभी प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इसमें वृहत रूप से झाड़ी उन्मूलन और साफ सफाई का कार्य सभी भवनों के परिसर और छतों में किया गया । समिति ने प्रत्येक संकाय में एक स्वच्छता प्रहरी और अन्य कर्मचारियों को स्वच्छता मित्र तथा सभी विद्यार्थियों को स्वयंसेवक नियुक्त किया।

इस क्रम में विज्ञान संकाय में डॉ. हर्षिता जोशी, कला में डॉ. मीनाक्षी शर्मा तथा वाणिज्य संकाय में डॉ. मैत्रेयी थपलियाल को स्वच्छता प्रहरी बनाया गया। समिति द्वारा यह भी निर्धारित किया गया, अब इसी क्रम में महाविद्यालय में सफाई कार्यों को दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक रूप में आयोजित किया जाएगा, जिससे यह प्रक्रिया सतत रूप से चलती रहे ।

साथ ही, प्राचार्य महोदया प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने सुझाव दिया कि परिसर में कहीं पर भी कूड़ा न जलाया जाए और डिस्पोजेबल कचरा भी कम से कम हो इसका प्रयास किया जाए । प्राचार्य महोदया ने प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए 3 आर रिड्यूस, रीयूस और रीसाइकल पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अत्यंत उत्साह से इस गतिविधि में श्रमदान किया और अपने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने की शपथ ली ।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डीपीएस भंडारी, डॉ. वीएस नेगी, डॉ. रजनी गुसाई, डॉ. निशांत भट्ट, डॉ. सत्येंद्र ढौंढियाल, डॉ. कमलेश पांडे आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण समिति की संयोजिका डॉ. वंदना चौहान तथा समिति सदस्य डॉ. साक्षी शुक्ला, डॉ. मैत्रेयी थपलियाल, डॉ. पुष्पा पंवार, डॉ. ऋचा पंत और डॉ. मीनाक्षी टम्टा ने सभी प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद किया और आने वाले कार्यक्रमों में ऐसे ही सहयोग की आकांक्षा व्यक्त की।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *