गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में व्याख्यान
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित व्याख्यान में संस्कृत भाषा की वैज्ञानिकता पर विस्तार से चर्चा की गई।
कॉलेज के मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के बैनर तले शुक्रवार को ं संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो पुष्पा नेगी द्वारा की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्य सराहनीय हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ संजीब सिंह नेगी ने विषय संस्कृत भाषा की वैज्ञानिकता एवं विज्ञान की संस्कृत पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ नेगी ने आदिम- भारोपीय परिवार की भाषाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यह भाषा सबसे अधिक प्रचलित भाषा है।
डॉ प्रदीप पेटवाल जी ने संस्कृत नाट्यशास्त्र की वर्तमान में उपादेयतक विषय पर अपना वक्तव्य दिया। मंच संचालन स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ऐश्वर्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ निशांत भट्ट, डॉ दिनेश वर्मा,डॉ मीरा कुमारी, डॉ मणिकांत शाह, डॉ गुरुपत गुसाईं, डॉ संदीप बहुगुणा, डॉ प्रीतम, डॉ सोबन कोहली, डॉ पूजा भंडारी, डॉ अशोक जोशी, डॉ हेमलता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।