एनसीसी कैंप में योग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

एनसीसी कैंप में योग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
Spread the love

विशाल मिश्रा को बेस्ट कैडेट का खिताब

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। एक भारत श्रेष्ठ भारत एन सी सी कैंप संपन्न हो गया। अंतिम दिन योग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कैंप में रूड़की ग्रुप के विशाल मिश्रा को बेस्ट कैडेट के खिताब से नवाजा गया।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी कैंपस के मेजबानी में आयोजित एनसीसी कैंप में बुधवार को योग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कैंप में शिरकत कर रहे कैडेटस ने उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया।

कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर के बेणु गोपाल की मौजूदगी में प्रातः काल अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर एन सी सी कैडेटों द्वारा योग किया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू हुई प्रतियोगिता में गुजरात डायरेक्टरेट की पांच टीम तथा उत्तराखंड डायरेक्टरेट की तीन टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रतियोगिता में जूरी मेंबर प्रोफ़ेसर एम एम एस नेगी प्रोफेसर जी डी एस नेगी प्रोफेसर सुबोध कुमार मौजूद रहे साथ ही मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए0ए0बौडाई निदेशक एस आर टी सी चम्बा मौजूद थे सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्तराखंड डायरेक्टरेट की नैनीताल ग्रुप और द्वितीय स्थान रुड़की ग्रुप को प्राप्त हुआ है साथ ही आज राष्ट्रीय एकता एवं जागरूकता कार्यक्रम,कीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भी किया गया ।

बेस्ट कैडिट का पुरस्कार रूडकी ग्रुप के विशाल मिश्रा को प्राप्त हुआ साथ ही गुजरात डायरेक्टरेट कि ए एन ओ मैडम द्वारा समस्त गुजरात वासियों की ओर से उत्तराखंड का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और अंत में कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर के वेणुगोपाल द्वारा कैंप का समापन किया गया।

इस दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल पी0एस0सिकरवार,ट्रेनिंग आफिसर कर्नल डी0बी0राणा,मेजर सरिता परिहार, कैप्टन नीता दुबे,कैप्टन सुशील रावत,कैप्टन हरीश सिंह बिष्ट ,कैप्टन धर्मेन्द्र तिवारी लेफ्टिनेंट सुषमा ,लेफ्टिनेंट डॉ रविंद्र सिंह,लेप्टिनेंट अमित ऑफिसर डॉ हेमन्त पैन्यूली,अमित जे परमार सूबेदार मेजर एच0बी0गुरंग, सूबेदार आर0बी0गु्रंग आदि सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *