डॉल्फिन (पीजी) इंस्टीट्यूट में मनाया गया महिला दिवस
विज्ञान में महिलाओं की भूमिका पर पोस्टर प्रतियोगिता
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। डॉल्फिन (पीजी) इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड नेचुरल साइंसेज में महिला दिवस पर विज्ञान में महिलाओं की भूमिका विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
सोमवार को इंस्टीटयूट में महिला अधिकारिता प्रकोष्ठ और अनुसंधान सलाहकार समिति ने 13 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस मौके पर ;विज्ञान में महिलाओं की भूमिका विषय पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इंस्टीटयूट के विभिन्न विभागों से जुड़े छात्र/छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर शिरकत की। प्रकृति सिंह बी.एससी. स्लोगन प्रतियोगिता बागवानी में बाजी मारी। फिजियोथेरेपी तृतीय वर्ष के कृष्णा जोशी ने प्रथम, शिक्षा विभाग की श्रेष्ठा ने द्वितीय और फिजियोथेरेपी प्रथम वर्ष के अंकित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. बीना जोशी भट्ट, महिला अधिकारिता प्रकोष्ठ की सह-अध्यक्ष, डॉ. वर्षा पारचा, अध्यक्ष, अनुसंधान सलाहकार समिति, डॉ. श्रुति शर्मा, समन्वयक आईक्यूएसी, डॉ. हिमानी डंगवाल, डॉ. कनिका इस्सर, डॉ. डेप्ती वारिकू, डॉ. रश्मि चौहान मौजूद रहीं।