गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में मनाया गया विज्ञान दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में विज्ञान दिवस मनाया गया। इस मौके पर आयोजित पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र/छात्राओं ने विज्ञान दिवस के विभिन्न अवयवों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मंगलवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. पंकज बहुगुणा के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपन प्रो. एन. पी.नागवाल ने छात्र/छात्राओं की हौसलाफजाई की। इस मौके पर प्रो. डीएस मेहरा, प्रो. राजमणि पटेल, प्रो.डीपी पांडे, प्रो. उषा रानी नेगी, डॉ कामना लोहानी, डॉ रेनू गौतम, डॉ प्रतिभा बलूनी, डॉ माधुरी कोहली, डॉ सुनैना भट, विपिन नारायण कोटियाल, श्रीमती विनीता सुंदरियाल, श्रीमती अर्चना, श्रीमती मोहिनी, श्रीमती रश्मि, प्रताप सिंह, पंकज आदि उपस्थित थे।