गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में रक्तदान शिविर
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत कार्यक्रम के तहत एस॰ आर॰ मेडिसिटी हॉस्पिटल, हरिद्वार के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत रोवर्स रेंजर्स रेड क्रॉस और स्वीप इकाई के सहयोग से एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी का आयोजन के साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, एस॰ आर॰ मेडिसिटी हॉस्पिटल, डॉ॰ एन॰ एस॰ नेगी और महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रो॰ राजेश कुमार उभान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
तहसीलदार उनियाल ने कहा कि यदि हम भारत को सशक्त और विकसित राष्ट्र के रूप मे देखना चाहते है तो इसके लिए अपनी युवा पीढ़ी को तैयार करना होगा ताकि देश सभी क्षेत्रों में समान रूप से आगे बढ़ते हुये विकसित भारत के सपने को साकार रूप देने मे सफलता हासिल कर सकेगें। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकें छात्रों से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।
इस मौके पर एस॰ आर॰ मेडिसिटी हॉस्पिटल, हरिद्वार के डॉ॰ एन॰ एस॰ नेगी ने बताया कि नियमित रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित रहती हैं साथ ही कहा कि रक्तदान से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे कम हो जाते हैं। कभी कभी इमरजेंसी की स्थिति में हमे कई बार खून की आवश्यकता होती है ताकि किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकें इसके लिए भी लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ।
कालेज के प्रिंसिपल द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया सभी से अपील करते हुये कहा कि हमे समाज सेवा जैसे कार्यों स्वच्छता, मतदान और रक्तदान हेतु आगे आना चाहिए ताकि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकें प्रक्तदान शिविर में कुल 22 यूनिट रक्त एकत्रित की गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ मनोज फोंदनी ने बताया आयोजित कार्यशाला में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर निबंध, भाषण और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुनीता थापा, प्रीति ने द्वितीय और आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान मानसी भण्डारी एवं दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशरू अंशिका और आयुषी गंगोटी ने प्राप्त किया प् सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, प्राचार्य और एन॰एस॰ एस॰ कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ मनोज फोंदनी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया प् कार्यक्रम का समापन पौधा रोपण के साथ किया गया ।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ संजय कुमार, डॉ॰ राजपाल रावत, डॉ॰ संजय महर डॉ॰ नताशा डॉ॰ विजय प्रकाश डॉ॰ विक्रम बर्त्वाल,डॉ॰ सोनी तिलरा डॉ॰ आराधना मुनेन्द्र, विशाल त्यागी, अजय पुंडीर एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।