गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित

तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में एंटी ड्रग सेल तथा आइ क्यू ए सी और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
सोमवार को आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन एंटी ड्रग्स सेल की नोडल अधिकारी डॉ नूपुर गर्ग द्वारा किया गया । प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ विजय प्रकाश डॉ राकेश कुमार नौटियाल तथा डॉ चेतन भट्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
संयुक्त प्रतियोगिताओं का मुख्य शीर्षक था आधुनिक भारतीय युवा समाज के मुख्य समस्या नशा रू कारण व निदान। जहां पोस्टर प्रतियोगिता में निधि कोठियाल बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान , राखी गैरोला बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान ,सानिया बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में अर्जुन सिंह बीए. तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, साहिल बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान, आंचल खत्री बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान ग्रहण किया। निबंध प्रतियोगिता का निर्णय आना अभी शेष है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में तथा समिति के सदस्य डॉ विजय प्रकाश ने बच्चों को ऑनलाइन शपथ लेने के लिए प्रेरित किया तथा एंटी ड्रग सेल ग्रुप जॉइन करने का आह्वान किया ।
एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉ नूपुर गर्ग ने युवा वर्ग को ऊर्जावान तथा कर्मठ सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उभरने का संदेश दिया तथा यह आशा व्यक्त की कि वह भारत को नशा मुक्त तथा प्रगति के रास्ते पर बढ़ने का बेहतर रास्ता प्रदान करेंगे इस अवसर पर बोलते हुए डॉ राकेश कुमार नौटियाल ने भी युवा वर्ग को प्रेरित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार उभान जी ने एंटी ड्रग्स सेल की सक्रियता पर उत्साह व्यक्त किया तथा बच्चों से यह आह्वान किया कि वह सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करें और देश को बेहतरी के रास्ते पर अग्रसर करें। अंत में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ नूपुर गर्ग ने सभी शिक्षकों छात्र-छात्राओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा महाविद्यालय के समस्त परिवार का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।