गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में युवा सशक्तिकरण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में युवा सशक्तिकरण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
Spread the love

50 से अधिक शोध पत्र और 150 शोधसार प्राप्त हुए

तीर्थ चेतना न्यूज

नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में युवा सशक्तिकरण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 25 नवंबर से शुरू होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संगोष्ठी में पहले दिन 50 से अधिक शोध पत्र और 150 से अधिक शोध सार प्रस्तुत किए जाएंगे।

राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा आगामी 25- 26 नवंबर को“ उद्यमिता और कौशल विकास के माध्यम से युवा सशक्तिकरण “विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। माइक्रो ,स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज(एम एस एम ई) मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत उद्योग निदेशालय उत्तराखंड एवं जिला उद्योग केंद्र नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल के द्वारा संगोष्ठी को प्रायोजित किया जा रहा है।

दो दिवसीय इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिवस 25 नवंबर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल होंगे। उच्च शिक्षा निदेशक डा. प्रवीण जोशी और संरक्षक के रूप में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. राजेश कुमार उभान मौजूद रहेंगे।

संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय स्तर पर लगभग 12 समितियों का गठन किया गया है। पंजीकरण और प्रमाण पत्र लेखन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजन सचिव डॉक्टर राजपाल सिंह रावत एवं डॉक्टर शैलजा रावत ने बताया कि 24 नवंबर तक देश के विभिन्न भागों से प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों तथा शोध छात्रों द्वारा द्वारा 50 से अधिक शोध पत्र 150 से अधिक शोध -सार प्राप्त हो चुके हैंतथा 200 से अधिक विद्वानों द्वारा संगोष्ठी के लिए पंजीकरण किया गया है।

“यूथ एंपावरमेंट थ्रू एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट“विषयक इस संगोष्ठी की धूरी में दो दिनों तक पर्वतीय क्षेत्रों के लिए उद्यमिता और कौशल विकास योजनाएं, पर्वतीय क्षेत्रों में हथकरघा और कुटीर उद्योग, कौशल विकास और उद्यमिता से ग्रामीण क्षेत्रों का रूपांतरण, सतत इको -टूरिज्म की सहायता से रोजगार सृजन, युवाओं का सतत एवं समावेशी विकास, उप -विषयों पर विशेष मंथन होगा।

दो दिवसीय इस संगोष्ठी के अलग-अलग सत्रों में भारत में युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएं, महिला उद्यमिता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और कौशल विकास, व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास, बौद्धिक संपदा अधिकार एवं एम एस एम ई जैसे विषय शोधार्थियों की चर्चा के केंद्र में रहेंगे।कार्यक्रम को लेकर आयोजक, प्रायोजक एवं छात्र-छात्राएं विशेष रुप से उत्साहित है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *