नरेंद्रनगर के शिक्षक करेंगे उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी
मांगों पर विभागीय स्तर पर गौर न किए जाने का मामला
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर ब्लॉक के प्राथमिक और जूनियर शिक्षक 27 दिसंबर को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर तालबांदी करेंगे। शिक्षकों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी मांगों पर गौर नहीं कर रहे हैं।
सोमवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन ने उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोनों संगठनांे के प्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक साल में कई बार ज्ञापन और मौखिक अनुरोध के बावजूद अधिकारियों ने मांगों पर गौर नहीं किया।
आरोप लगाया कोविड के उपार्जित अवकाशों की अंकना सर्विस बुक में करने, चयन/प्रोन्नत स्वीकृति के आदेश की अंकना सर्विस बुक में करने, एरियर का भुगतान करने, पदोन्न शिक्षकों का वेतन निर्धारण/ एरियर भुगतान के मामले प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इसके अलावा स्थानांतरित शिक्षकों की सर्विस बुक आदि को संबंधित कार्यालय को भेजने, सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान न होने आदि मामलों का बार-बार अनुरोध के बावजूद कार्यालय ने गौर नहीं किया।
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि 26 दिसंबर तक मांगों पर गौर न किए जाने पर 27 दिसंबर को शिक्षक उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देेगे और तालाबंदी करेंगे।
इस मौके पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र गुसाईं, मंत्री राकेश उनियाल, जूनियर हाई स्कूल के अध्यक्ष जगमोहन सिंह, संयुक्त मंत्री खुशहाल सिंह रावत, दीपक लिंगवाल, मकान असवाल आदि मौजूद थे।