गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत रैली

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत रैली
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर के एन्टी ड्रग सेल के बैनर तले नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई।

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आरके उभान, एंटी ड्रग्स सेल की नोडल अधिकारी डॉ नूपुर गर्ग एवं विशेष अतिथि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी की प्रिंसिपल प्रो छाया चतुर्वेदी के संयुक्त नेतृत्व में छात्रों ,प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने एंटी ड्रग स्लोगन के नारों के साथ कालेज परिसर एवं कांडा गांव तक जन जागरूकता रैली को निकाला।

जन जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए प्रो उभान ने कहा कि नशा युक्त समाज, सामाजिक विकृति और विखराव को पैदा करता है इसलिए ज्ञान और वैभव के लिए नशा मुक्त समाज आवश्यक है ।विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर छाया चतुर्वेदी ने कहा कि नशा और विकास एक दूसरे के विरोधी है इसलिए विकास के लिए नशा मुक्त उत्तराखंड आवश्यक है।

जागरूकता रैली के बैनर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ,आजादी का अमृत महोत्सव, जी -20,वाई-20,कॉलेज की आइक्यूएसी समिति, उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं उत्तराखंड शासन के साझे प्रयास से इस मुहिम को चलाने का संकल्प प्रदर्शित किया गया है।

हाथों में एंटी ड्रग के नारों की तख्तियां लिए छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति जागरूकता के लिए ष्नशा छोड़ो और छुड़वाओ ष्,नशे की आदत मौत को दावत ,नशा विनाश का मूल है, आदि नारों से आसपास के वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

जागरूकता रैली में एंट्री ड्रग सेल के सदस्य डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ जितेंद्र नौटियाल,डॉ चेतन भट्ट, डॉ राकेश कुमार नौटियाल एवं प्राध्यापकों में डॉ यूसी मैठाणी, डॉ चंदा टी नौटियाल ,डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल,डॉ नताशा, डॉ ज्योति शैली,डॉ सृचना सचदेवा, डा सुधा रानी,डॉ संजय, डॉ ईरा सिंह, डॉ शैलजा रावत, डॉ सपना कश्यप, श्री अजय पुंडीर, श्री विशाल त्यागी एवं छात्रों में आकाश खत्री ,सूरज खत्री, आरती, सविता, सलोनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस प्रकार कॉलेज एंटी ड्रग सेल द्वारा आयोजित रैली सफलता पूर्वक संपन्न हो गयी।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *