द्वारीखाल ब्लॉक के बीडीसी भवन का नाम जनरल बिपिल रावत के नाम

द्वारीखाल ब्लॉक के बीडीसी भवन का नाम जनरल बिपिल रावत के नाम
Spread the love

द्वारीखाल। देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत के गृह ब्लॉक द्वारीखाल के बीडीसी भवन उनके नाम से जाना जाएगा। बीडीसी से कांडखाला में उनकी प्रतिमा और उनके गांव में सैनिक धाम और सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव पारित किया।

सेमवार को विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में एक शोक सभा में क्षेत्र के लोगों ने नम आंखों से देश के पहले सीडीएस व 26वें जनरल विपिन रावत व उनकी श्रीमति मधुलिका रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने सी.डी.एस. शहीद विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी स्व. मधुलिका रावत एवं अन्य शहीद हुए सशस्त्र बलों के जवानों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्वांजलि दी।

इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को श्रद्वाजलि अर्पित की गई। प्रमुख महेन्द्र राणा ने कहा कि जहां यह बेहद गर्व की बात है कि देश के प्रथम सीडीएस बनने का गौरव उनके विकास खंड की ग्राम सभा बिरमोली की सरजमीं के गांव सैणा की थाती माटी में जन्मे जनरल विपिन रावत को जाता है वहीं हम उस थाती माटी को नमन कर गर्व महसूस करते हैं कि हमारे विकास खण्ड में ऐसा लाल पैदा हुआ जिसके शहीद होने पर विश्व के तीन दर्जन से ज्यादा शक्तिशाली देशों के राष्ट्राध्यक्षों व सेना के सर्वोच्च अधिकारियों द्वारा संवेदनाएं व्यक्त की गई।

उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है, इस घटना से पूरे देश को बहुत गहरा सदमा लगा है। शहीद विपिन रावत मेरे विकासखण्ड ग्राम पंचायत बिरमोली के ग्राम सैणा गांव के निवासी थे। उनके चाचा भारत सिंह रावत से कई बार विकास सम्बंधित आदि मुद्दो पर वार्ता हुई है, इस दुःख की घड़ी में हमारा पूरा विकासखण्ड उन शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करता है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है, कि परिवार जनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

प्रमुख महेंद्र सिंह राणा द्वारा घोषणा की गई कि नई बी.डी.सी. हॉल का नाम भारत के पहले सी.डी.एस. शहीद विपिन रावत जी के नाम से रखा गया है, तथा माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं माननीय मुख्यमंत्री जी पत्र लिखकर उनके गॉव में सैनिक धाम तथा सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव दिया गया है।

उन्होंने कहा कि शहीद जनरल विपिन रावत के गांव के पास काण्डाखाल में शहीद स्थल पान पत्ती में उनकी भी मूर्ति लगाई जायेगी। इस अवसर पर सीडीएस बिपिन रावत के चाचाजी भारत सिह रावत ग्राम सैंणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल दिनेश सिह रावत, श्रीमति मंजु रावत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, रमाकान्त डबराल प्रधानाचार्य राइका द्वारीखाल, जयकृत सिह बिष्ट प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल, सूबेदार मेजर सोबन सिह भण्डारी, सूबेदार मेजर उत्तम सिह भण्डारी, अर्जुन नेगी प्रधान संगठन अध्यक्ष द्वारीखाल, सन्जू भाई दुगड्डा, अर्जुन कण्डारी क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्रीमति शोभा नैथानी प्रधान ग्राम ंपचायत पाली, डा0 सतपाल रावत, महिताब सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, मस्तान सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य सीलाडांडा, कीरत सिह रावत क्षेत्र पंचायत, राकेश मोहन क्षेत्र पंचायत सदस्य, राजीव अग्रवाल, श्री राजेन्द्र बिष्ट, शिव सिह रावत, जोगेश्वर जोशी, सुनील कुमार, अतुल अग्रवाल, शुभम ठाकुर, विपिन बडोनी, आयुष अग्रवाल, प्रमोद कुकरेती, अजय कण्डवाल, केवल नेगी, रविन्द्र भारद्वाज, सुमन गौड कनिष्क सहायक, सन्दीप नेगी वरिष्ठ सहायक, कुलदीप सिह परिचारक, वेदप्रकाश परिचारक कनिष्क, सुनिल नेगी मुख्य सहायक, अरूण गौड मुख्य सहायक, मनोज गुसाँई पोस्ट मास्टर जी, नीरज कुमार द्वारीखाल इत्यादि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *