मुनिकीरेती-ढालवाला में बिछने लगी है राजनीतिक बिसात

निकाय चुनाव को राजनीति दलों के भीतर तेजी से आकार ले रहे फिरके
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। तीर्थाटन और पर्यटन को समेटे और सबसे अधिक विदेशी पर्यटकों के मूवमेंट वाले मुनिकीरेती-ढालवाला नगर निकाय क्षेत्र में निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक बिसात बिछने ली है। इस विसात में राजनीति दलों के भीतर बन रहे तमाम फिरके अपनी गोटियों को मूवमेंट देने लगे हैं।
उत्तराखंड में इस वर्ष होने वाले निकाय चुनाव ट्रिपल इंजन के आलोक में होंगे। सभी तीन इंजनों का रिपोर्ट कार्ड जनता के पास उपलब्ध है। एक-एक पायलट की क्षमता भी जनता देख और समझ चुकी है। अभी चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है। मगर, धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले की तर्ज पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
राजनीतिक दलों के अंदर आकार ले रहे तमाम फिरकों ने अपने-अपने हिसाब से राजनीतिक गोटियों चलनी शुरू कर दी हैं। दल निष्ठ लोगों को इसकी हवा तक नहीं है। ऐसे लोगों पर संगठन सर्वोपरि की घुटटी का असर बना हुआ है। तमाम प्रपंच के बाद भी मात खाए खास निष्ठावान इस बार तौबाकृतौबा करते दिख रहे हैं।
बहरहाल, चेयरमैन से लेकर वार्ड मेंबर तक की सीटों के आरक्षण का रफ आइडिया भी प्रस्तुत है। इसके लिए प्लान ए और प्लान भी तैयार किया गया है। इसके लिए कई बड़े दरबारों की कानाफूसी को आधार बनाया जा रहा है। बड़े दरबार की भी कई बातें अपने कन्ने रखने वाले इन दिनों क्षेत्र में किंग मेकर की तरह बिहैव कर रहे हैं।
कई चेहरे चेयरमैन जैसी फीलिंग भी देने लगे हैं। मंचों से प्रोटोकॉल का डेमो शुरू हो चुका है। बढ़े हुए वोटों का गणित और इस बार पिलपिले हुए समर्थकों की नाराजगी को किसी और तरीकें से पाटने की कसरत खूब हो रही है। बड़े चुनावों में पड़े वोट और निकाय में संभावनाओं का मौसम विभाग की तरह आंकलन किया जा रहा है।