गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज वेदिखाल और यमकेश्वर के बीच एमओयू साइन

तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, वेदिखाल और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, यमकेश्वर शिक्षण में गुणात्मक सुधार और शोध कार्य में एक-दूसरे को सहयोग करेंगे।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के पर्यावरण विभाग में दोनों कॉलेजों के बीच इसको लेकर एमओयू साइन किया गया। एमओयू में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज वेदिखाल के प्रिंसिपल प्रो. डीपी भट्ट और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, यमकेश्वर के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल ने हस्ताक्षर किए।
दोनों ही कॉलेजों ने शोध को बढ़ाने और छात्र-छात्राओं के शिक्षण में गुणवत्ता पूर्वक सुधार के लिए आपसी सहयोग पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डॉ अनुपम त्यागी असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग डॉ उमेश त्यागी प्रभारी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय यम्केश्वर तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के प्रभारी डॉक्टर मोहित कुमार शर्मा उपस्थित रहे।