डबल इंजन सरकार उत्तराखंड को नई बुलंदियों पर पहुंचाएगी : मोदी

डबल इंजन सरकार उत्तराखंड को नई बुलंदियों पर पहुंचाएगी : मोदी
Spread the love

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उत्तराखंड जब अपने गठन के 25वें वर्ष में प्रवेश करेगा, तब यह राज्य ऊंचाई पर होगा। इसकी तैयारी अभी से करनी है। उत्तराखंड की टीम ऊर्जावान है। डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को नई बुलंदियों पर पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को पेंशन में कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा रहे हैं।

40 साल पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा कर केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत पहुंचाई। सेना को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट अब देश के हर जिले में शुरू हो गया है। देश को और नए 4000 ऑक्सीजन प्लांट मिलने जा रहे हैं। अभी तक कोविड की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेंगे । देशभर में एक लाख 37 हजार से ज्यादा टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड में वैक्सीन पहुंचाना भी चुनौती था, लेकिन सभी के सहयोग से यह संभव हो पाया है। पीएम ने कहा कि 21वीं सदी का भारत जनता की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए ही आगे बढ़ेगा। बिजली, पानी ,शौचालय, गैस कनेक्शन 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन, किसानों के बैंक खाते में सीधे हजारों करोड़ रुपये भेजने, पेंशन की सुविधा पात्र लोगों तक पहुंचाने जैसे काम तेजी से हो रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत, ई संजीवनी ऐप आदि से लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश में छह एम्स से आगे बढ़कर 22 एम्स का संचालन, प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का मिशन जैसे कई कार्यों ने स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत किया है।

रुद्रपुर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ में नए मेडिकल कॉलेज की मंजूरी दी गई है । कहा कि उत्तराखंड के निर्माण का सपना अटलजी ने पूरा किया है। उन्हीं की प्रेरणा से आज इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काम हो रहा है। उत्तराखंड की सरकार इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही है। केदारनाथ धाम को भव्यता प्रदान की जा रही है। चार धाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड पर काम तेजी से चल रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट की क्षमता का विस्तार किया गया है। जल मिशन योजना शुरू कर घर-घर पानी पहुंचाने का काम हो रहा है। पहले उत्तराखंड में 1.30 लाख घरों में ही नल से जल पहुंचता था। आज उत्तराखंड के 7.1 लाख घरों में जल पहुंचने लगा है।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *