विधायक ने लिखा पत्र, प्रधानाचार्य सीधी भर्ती हो निरस्त
तीर्थ चेतना न्यूज
रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने एलटी शिक्षकों की मांग पर राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करने का अनुरोध किया है।
विभाग और सरकार में कोई सुनवाई न होने पर अब शिक्षकों ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रकरण को जनप्रतिनिधियों के सम्मुख रखा है। कांग्रेस के विधायक लखपत बुटोला इस मामले को विधानसभा में पूरजोर और प्रभावी तरीके से उठा चुके हैं। इसी क्रम में रूद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिख है।
पत्र में उन्होंने इस प्रधानाचार्य सीधी भर्ती पर एलटी शिक्षकों की आपत्ति को रेखांकित किया है। साथ ही अनुरोध किया है कि प्रधानाचर्य के पद को पूर्व की तरह से प्रमोशन से भरे जाने का अनुरोध किया है। इस प्रकार शिक्षकों ने अन्य जनप्रतिनिधियों का दरवाजा भी खटखटाया है।