एमकेपी पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई का विशेष शिविर संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। एमकेपी पीजी कॉलेज, देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया।
कैनाल रोड स्थित मानव कल्याण केन्द्र में एम केपी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह का शक्ति संस्था की अध्यक्षा रजनी सिन्हा, सचिव स्वाति सेमवाल, एम केपी पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ सरिता कुमार, द्रोण आर्य कन्या गुरुकुल की आचार्या डॉ अन्नपूर्णा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
शिविर में प्रतिभागी छात्राओं ने लोक नृत्य, जी20 विषयक पोस्टर , शिविर अनुभव प्रस्तुत किए। शिविर संयोजक डॉ ममता सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका के बारे में बताया।
डॉ अन्नपूर्णा आचार्या जी ने वैदिक कालीन सशक्त महिलाओं पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ सरिता कुमार ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के भाव को जीवन में उतारने पर बल दिया। कार्यक्रम में डॉ आर वी सिंह आइएफएस, राजकुमार पुरोहित, डॉ अलका मोहन शर्मा, डॉ पुनीत सैनी, डॉ रीता तिवारी , श्रीमती पूनम सिंह, डॉ दीपशिखा , डॉ श्रद्धा, रिचा त्यागी, सुमेधा उपस्थित रहे।