एमकेपी पीजी कॉलेज में मंडाण के साथ माटी के रंग राष्ट्रीय लोक उत्सव संपन्न

सात दिनों के आयोजन में लोक संस्कृति के दिखे कई रंग
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। एमकेपी पीजी कॉलेज में सात दिवसीय माटी के रंग राष्ट्रीय लोक उत्सव संपन्न हो गया। समापन के मौके पर मंडाण की धूम रही और इसका हर किसी ने खूब लुत्फ उठाया।
माटी के रंग राष्ट्रीय लोक उत्सव संपन्न कार्यक्रम में पूर्व कुलपति प्रो. सुधा रानी पांडे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बुधवार को उन्होंने यूबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मसंद, डा. अनिल जग्गी के साथ समापन कार्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रो. पांडे ने कहा कि लोक संस्कृति से संबंधित आयोजन समाज में सकारात्मकता लाते हैं। ये जीवंतता के प्रतीक होते हैं। उन्होंने इसके संरक्षण और संवर्द्धन पर जोर दिया। सात दिवसीय इस आयोजन में लोक संस्कृति के विभिन्न रूप् देखने को मिले। लोगों ने इसका खूब लुत्फ उठाया।
आयोजन की संयोजिका डॉ ममता सिंह ने बताया कि मंडाण कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा विविध व्यंजन, पेंटिंग, आभूषण, झालर आदि की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसके माध्यम से स्वरोजगार की ओर एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। डॉ सुधा रानी पांडे ने कौशल विकास के इस उत्सव को छात्राओं के लिए उपयोगी बताया।
प्रदर्शनी में देहरादून वासियों ने बड़ी मात्रा में खरीदारी की जिससे छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए। सेवार्थ विद्यार्थी आयाम द्वारा रक्तगट अभियान के अंतर्गत छात्राओं का पंजीकरण कराया गया।
कार्यक्रम आयोजन में डॉ रीता तिवारी, डॉ अलका मोहन शर्मा, डॉ पुनीत सैनी, डॉ मोनिका भटनागर डॉ पूनम त्यागी, डॉ मुकेश बाला का विशेष सहयोग रहा। उत्सव में देहरादून के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थी, कलाप्रेमी उपस्थित रहे।