गवर्नमेंट मॉडल डिग्री कॉलेज मीठीबेरी में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। गवर्नमेंट मॉडल डिग्री कॉलेज, मीठीबेरी में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र /छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
सोमवार को गवर्नमेंट मॉडल डिग्री कॉलेज, मीठीबेरी में ’नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान’ के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. अर्चना गौतम ने शुभारभ किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप छात्र छात्राओं को ’नशा मुक्त समाज’ का निर्माण करना है।
कार्यक्रम एंट्री ड्रग सेल समीति के संयोजक प्रोफेसर सतेन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ कुलदीप चौधरी , डॉ सुनीता बिष्ट ,डॉ सुमन पांडेय, डॉ लक्ष्मी मनराल तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में शशिधर उनियाल , कुलदीप सिंह और सूरज पुंडीर आदि उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु० साक्षी, द्वितीय स्थान कु० सुभांगी बर्थवाल, तृतीय स्थान कु० ईशा ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में गुलफाम, गगन, हिमानी, पिंकी, सागर अंशु, वर्षा, पूजा काजल ,मनीषा, सागर, ईशा, आंचल, सोनिया, पूजा, सपना, सपना ,संगीता,अन्नू , रजनी ,मनीषा,आंचल,अंशु सैनी, पूजा, संदीप आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।