संत समाज और ऋषि कुमारों ने गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान
शहर को स्वच्छत रखने में हर व्यक्ति की भागीदारीः अनिता ममगाईं
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश के महास्वच्छता अभियान के तहत संत समाज और ऋषि कुमारों ने गंगा तट पर चले स्वच्छता अभियान में शिरकत की। इस मौके पर मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाए रखने में हर व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए।
सोमवार को नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं के आह्वान पर संत समाज सहित गंगा भक्तों ने नाव घाट से लेकर आस्था पथ पर बेहद जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान मंहत लोकेश दास व शहर के स्वच्छता ब्रांड ऐम्बैसडर मंहत रवि प्रपन्नाचार्य ने मोजूद उपस्थिति व श्रद्वालुओं को स्वचछता का संकल्प दिलाया।
अभियान के दौरान महापौर ने शहरवासियों से तीर्थ नगरी को स्वच्छ रखने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। अभियान की अगुवाई कर रही महापौर ने स्वयं झाड़ू थामकर स्वच्छता का संदेश देते हुए गंगा तट की साफ़-सफ़ाई की।उन्होंने साफ़-सफ़ाई के महत्व को समझाते हुए स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी जिक्र किया जो लोगों को स्वच्छता के अभाव के कारण झेलनी पड़ती हैं।
इससे पूर्व मंहत लोकेश दास व मंहत रवि प्रपन्नाचार्य ने सभी को प्रकृति, पर्यावरण एवं गंगा के संरक्षण का संकल्प कराया। इस दौरान पार्षद मनीष मनवाल, विजय लक्ष्मी शर्मा, यशवंत रावत, राजेश गोतम, किशन मंडल,रमेश अरोड़ा, प्रदीप कोहली,सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा सहित बड़ी संख्या में ऋषिकुमार शामिल रहे।