नि. मेयर अनिता ममगाईं ने 20 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया

नि. मेयर अनिता ममगाईं ने 20 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया
Spread the love

सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का आभार व्यक्त किया

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। ओएनजीसी के सीएसआर फंड से तीर्थनगरी ऋषिकेश में हुए 20 करोड़ के कार्यों का नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी का आभार प्रकट किया।

उल्लेखनीय है कि नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं के खास प्रयासों से ओएनजीसी सीएसआर फंड से 20 करोड़ 54 लाख की मद से नगर निगम ऋषिकेश में आस्था पथ पर फैंसी लाइट, बेंचेस एवं पेंटिंग का कार्य एवं इंद्रमणि बडोनी चौक से अगापे स्कूल, प्रगति विहार, मानसा देवी, अमित ग्राम तक पथ प्रकाश लाइट एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गारबेज टिपर, कॉमपेक्टर और अंडरग्राउंड डस्टबिन लगाए गए थे।

शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में नि.मेयर अनिता ममगाईं ने विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट भी रहे मौजूद। इस मौके पर नि मेयर अनिता ममगाईं ने कहा आभार ब्यक्ति करती हूं और धन्यवाद ऋषिकेश की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरदीप पुरी (शहरी आवास एवं पेट्रोल मंत्री भारत सरकार) और विशिष्ट अतिथि डॉव रमेश पोखरियाल निशंक (पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद, हरिद्वार लोकसभा) का जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम आज हम कर रहे हैं।

नगर निगम प्रांगण में लोगों को उपस्थिति को संबोधित करते हुए अनिता ममगाईं (निवर्तमान मेयर नगर निगम ऋषिकेश) ने खुशी ब्यक्त करते हुए कहा इन कार्यों से ऋषिकेश के विकास कार्यों में चार चांद लग जायेगा। हम आगे भी प्रयास करेंगे विकास कार्य होते रहें। अपने प्रयासों से।

उन्होंने बताया वे कुछ समय पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिली थी। उनसे आग्रह किया था संबंधित कार्यों के लिए मद उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने समय नहीं लगाया और तुरंत हां कह दी।आगे भी कहा जो भी जब भी तीर्थ नगरी के विकास कार्यों के लिए जरूरत होगी पूरी मदद की जाएगी। फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।

कार्यक्रम में इस दौरान पंकज शर्मा, किसान मोर्चा से नरेंद्र रावत, पंकज शर्मा, अजय कलरा, अतुल, रमेश शर्मा, गौरव कैंथोला, हैप्पी सेमवाल, गौरव सहगल, ज्योति सहगल, तेज बहादुर,विजय बडोनी,विपिन पंत, जोनी लाम्बा, लीला चौहान, सरिता सेमवाल, रेखा रौतेला, हर्ष व्यास, विनोद उनियाल, अभिषेक, भूपेंद्र राणा, मनीष कोहली, राजेश कोठियाल, विजय जुगरान, दीपक बेलवाल,मनोज रावत, हितेश नेगी, हर्ष व्यास, दीपक चौहान,चरनजीत सिंह कांचू, पूजा पोखरियल,कुलदीप टंडन, अशर्फी रणावत, राजकुमारी जुगलाण, रोमा सहगल, रेखा सजवाण, विजयलक्ष्मी भटट, राजेश्वरी लेखवार, सुशीला बिष्ट, निमता अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *