ऋषिकेश। पिरामिड स्पिरिचुअल सोसाइटीज मूवमेंट द्वारा आयोजित तीसरा महायोग ध्यान कुंभ 11 अक्टूबर से ऋषिकेश में शुरू होने जा रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पिरामिड स्पिरिचुअल सोसाइटीज मूवमेंट से जुड़े पधाधिकारियों ने तीसरे महायोग ध्यान कुंभ के आयोजन से संबंधित जानकारी दी। बताया कि संस्था इससे पूर्व दो महा योग ध्यान कुंभ का आयोजन कर चुकी है। आम जन से इसके अच्छा रिस्पांस मिला है।
इस वर्ष यह आयोजन पिरामिड स्पिरिचुअल सोसाइटीज मूवमेंट और स्वामीनारायण आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। चार दिवसीय कार्यक्रम की हर दिन की शुरूआत ब्रहमर्षि पत्रीजी के संगीत ध्यान के होगी।
इसके बाद मनोवैज्ञानिक चिकित्सा उपचार, आंतरिक बाल चिकित्सा और सूक्ष्म चिकित्सा कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर डीएलएन शास़्त्री, आरपी सहगल, सुदर्शन खत्री, सुनील भगत, रामचन्द्र आदि मौजूद थे ।